कठूमर। दिनेश लेखी। सर्किट हाउस में मंत्री टीकाराम जूली, शकुंतला रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर जिले से दो कैबिनेट मंत्री बनने से जिले के विकास को गति मिलेगी। वे सर्किट हाउस में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व कारागार मंत्री टीकाराम जूली, उद्योग एवं देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, उप जिला प्रमुख ललिता मीणा व नवनिर्वाचित प्रधानों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे।
समारोह का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किया गया। इस मौके पर टीकाराम जूली व शकुंतला रावत ने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तथा जितेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि वे संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान विधायक जौहरीलाल मीणा, विधायक दीपचंद खैरिया, प्रधान बीपी सुमन, वीरमति देवी, कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्राी,प्रदेश कांग्रेस सेवादल दल जगत के प्रदेश प्रभारी एवं गोविन्दगढ नगर पालिका पार्षद डा.जी.एस.नरूका दौलतराम जाटव, मीरा देवी, विनोद कुमारी सांगवान तथा कांग्रेस के जिला पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, नगर निकाय पार्षद आदि मौजूद रहे। सम्मान समारोह के बाद 12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली रैली तथा सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई।