जिसमें किसान भाइयों को इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
महोबा – फसल बीमा सप्ताह के अवसर पर आज जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार की अध्यक्षता तथा डॉ सर्वेश यादव उप कृषि निदेशक की उपस्थिति में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से लाभान्वित किसान भाई एवं जिले से बैंकर्स और कृषि विभाग के उत्कृष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही इस रबी सीजन में अधिक से अधिक किसान भाइयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा से जोड़ने का आग्रह किया गया।यह भी कहा गया कि सभी लोग सामूहिक प्रयास के द्वारा इस योजना का किसान भाइयों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिल सकते हैं।डीएम ने बताया कि आगामी दिनों में ब्लॉक वार आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किसानों को अधिक से अधिक जानकारी और प्रधानमंत्री फसल बीमा में भागीदारी बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।उन्होंने जनपद के किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि रबी में अधिसूचित फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 है।इस लिए सभी किसान भाई समय से अपनी फसलों का बीमा करा लें ताकि बाद में दिक्कत न हो। इस मौके पर बीमा कंपनी से जिला प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह और तहसील स्तर से दिनेश अहिरवार्, मलखान सिंह धर्मेंद्र कुमार, आनंद कुमार, भास्कर सिंह आदि उपस्थित रहे।