कठूमर। दिनेश लेखी। प्रशासन गांवो के संग शिविर मंगलवार को नाटोज ग्राम पंचायत के सरपंच की अध्यक्षता में आयोजित किया गया
ग्राम विकास अधिकारी नाटोज गोपाल चौधरी ने बताया कि शिविर में पात्र लाभार्थियों को आवासीय पट्टे मौके पर ही निशुल्क उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा, विकास अधिकारी डॉ समय सिंह मीणा ,तहसीलदार हनीफ खान,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुशवाहा के द्वारा वितरण किए गए।
उपखंड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी रामकिशोर मीणा
ने शिविर में बालिकाओं का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया तथा ग्रामीणों की विभिन्न जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के साथ शिविर में 102 ग्रामीणों को पट्टो का वितरण किया गया।
पट्टे पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।
शिविर के दौरान 22 जन्म प्रमाण पत्र 19 मृत्युप्रमाणणु पत्र तथा 116 नए जॉब कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 स्वीकृति जारी की गई।
राजस्व खातो के शुद्धिकरण ,आपसी सहमति से बंटवारा, सीमा ज्ञान, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन ,आम रास्ते के नये प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार, नामान्तण, पालनहार आदि योजनाओं से संबंधित ग्रामीणों की विभिन्न जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त विकास अधिकारी योगेश टांक, योगेश सैनी, कनिष्ठ सहायक रवि, हंसराज, मनोज भारद्वाज, रिमांशु शर्मा ,देवकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी एव ग्रामीण जन उपस्थित रहे।