कठूमर। दिनेश लेखी। उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत इसरौता में शनिवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित किया गया।
कठूमर छात्रावास अधीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत इसरौता में प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित किया इस कैंप में गीता पुत्री दयाचंद निवासी मानखेड़ा जो कि चलने फिरने में असमर्थ थी के द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से दिव्यांगजन से संबंधित योजना हेतु संपर्क किया गया।
कैंप प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा, विकास अधिकारी डॉ समय सिंह मीना एवं सामाजिक अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक हरीश कुमार पवन कुमार शर्मा ने मौके पर ही प्रार्थी को दिव्यांगजन संयुक्त सहायता उपकरण योजना में आवेदन करवाया और प्रार्थी को राहत प्रदान करते हुए चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित कर मौके पर ही प्रार्थीया के आवेदन को डॉक्टर द्वारा सत्यापित करवाया गया और बाकी दस्तावेजों की पूर्ति करवा कर मौके पर ही प्रार्थीया को व्हीलचेयर प्रदान की गई।
मौके पर ही आवेदन सत्यापित होने एवं व्हीलचेयर मिलनेवाला के बाद प्रार्थी या वेद खुश नजर आई एवं प्रार्थना ने इसके लिए कठूमर प्रशासन एवं राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर प्रशासन गांवों के संग शिविर में पंचायत के लोगों को पुराने आवासीय पट्टे भी जारी किए गए पट्टों का वितरण प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कठूमर पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि पूर्व मंडी चेयरमैन सतीश चौधरी द्वारा किया गया।