- दो हजार बीस के लाक डाउन से गरीबों की मसीहा बनकर आयी
गौरीगज अमेठी- में रहमत फाउंडेशन ने लगातार जरूरत मंद लोगों को भोजन पानी की ब्यवस्था की साथ जो प्रदेशो में मजदूरी करने गये और उनके पास घर आने को किराया भाड़ा नहीं रहा था जानकारी पर रहमत फाउंडेशन के अध्यक्ष इसरार अहमद व उपाध्यक्ष अकरम सोनी, रियासत अहमद ने लगातार लोगों की मदद करते चले आ रहे हैं इसरार अहमद बताते हैं कि समाज के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाना हम सब का फर्ज है जो बीमारी शादी विवाह हर जगह रहमत फाउंडेशन अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है और आगे भी करायेगी आज क्षेत्र के आजादपुर में झोपड़पट्टी में रहने वाली विधवा महिला की लड़की की शादी में भी जानकारी होने पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी रहमत फाउंडेशन के सरपरस्त हाजी अय्यूब उल्ला खां के नेतृत्व में फाउंडेशन आस पास के जनपद में बढ़ रही है और अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रही है तथा आज दूसरी जगह जगदीशपुर के लखनीपुर में भी एक परिवार में शादी का उपहार देकर आशीर्वाद दिया गया।