प्रथम संस्था,, हर बच्चा पढ़ा लिखा हर बच्चा स्कूल में और हर बच्चे का अधिकार सुरक्षित,, के मुद्दे पर विगत 10 वर्षों से बहराइच जनपद में प्रयास कर रही है प्रथम संस्था महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित बच्चों के हितों में कार्य करने वाली चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की नोडल भूमिका में कार्य कर रही है। संस्था द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत चितौरा और महसी ब्लॉक के भिन्न-भिन्न स्कूल और गांव में कार्यक्रम करके बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जागरूक किया गया और बच्चों को बताया गया कि कभी भी अगर कोई बच्चा मुसीबत में है तो चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर फोन करके मदद मांग सकता है यह नंबर 24 घंटे चालू रहता है कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्री स्कूल अध्यापक ने भाग लिया।
कार्यक्रम इस प्रकार रहा चाइल्ड लाइन से दोस्ती के साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ
चितौरा ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पर चितौरा ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ ही एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला से किया गया, बस स्टॉप बहराइच हस्ताक्षर अभियान, जूनियर स्कूल मछियाही आर्ट प्रतियोगिता, स्कूल प्रांगण व पिड़ावा गांव वाल पेंटिंग, कंपोजिट स्कूल कौरेमऊ बाल अधिकार सेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्राइमरी स्कूल कल्याण पुरवा बच्चों के साथ रैली निकाली गई, बच्चों के द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता किया गया व बच्चों से चाइल्ड लाइन 1098 पर बात करके जानकारी ली गई की बच्चों की चाइल्ड लाइन के बारे में क्या समझ है, प्रतिभागी सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया व उपस्थित सभी बच्चों व अभिभावकों को नाश्ता दिया गया, उक्त कार्यक्रम में,ARM बस स्टॉप बहराइच, पुलिस प्रशासन, समस्त ग्राम पंचायत के प्रधान, टीचर के साथ प्रथम मॉडल चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक अश्विनी सिंह प्रथम संस्था से राकेश चौबे, रेखा तिवारी, गोपीचंद व पवन यादव उपस्थित रहे।
तहसील संवाददाता पयागपुर जनपद बहराइच से पंकज कुमार की खास रिपोर्ट
बने रहे हमारे साथ देखते रहे पूर्वांचल युग