कठूमर, दिनेश लेखी । जिले में राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान – 2021 आमजन के लिये वरदान साबित हो रहा है। ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर उन्हें सरकारी योजनाओं में लाभान्वित किया जा रहा है। उपखण्ड क्षेत्र में संचालित प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान सभी ग्राम पंचायतो में आयोजित शिविरों में अब तक विभिन्न विभागों द्वारा हजारों ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया है।
उपखण्ड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने बताया कि इन शिविरों में राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों का तत्परता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है।
इन शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा राजस्व अभिलेख खातों का शुद्धिकरण ,आबादी आवास भूमि के पट्टे, आपसी सहमति से खातों का विभाजन, रास्तों का प्रकरण , गैर खातेदारी से खातेदारी प्रकरण, नामान्तरण,जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र एवं अन्य विभिन्न प्रमाण,राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, नवीन जॉब कार्ड ,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा हैण्डपम्प की, कृषि विभाग द्वारा मृदा नमूनों,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना प्रकरण स्वीकृत, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना प्रकरण , मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना प्रकरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में प्रकरणों, मुख्यमंत्री पालनहार योजना में प्रकरण,
आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, खाद्य एवं नागरिक आर्पूति विभाग द्वारा आधार सिडिंग गये ,आधार सीडिंग शुद्धिकरण सहित विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है।
इधर मंगलवार को उपखंड क्षेत्र के कालवाडी ग्राम पंचायत पर आयोजित शिविर में 51 आवासीय पट्टे जारी किए गए तथा जॉब कार्ड 11, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तीन , व्यक्तिगत शौचालय के 20 पात्र परिवार, जन्म मृत्यु व अन्य प्रमाण पत्र 32, राजस्व खातों का शुद्धिकरण 124 किया गया।