मण्डल हेड गिरजाशंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आंदोलन के सातवें चरण में अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने 48 घंटे का क्रमिक अनशन ऊर्जा प्रबंधन के रवैए और नीति के विरोध में राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ आंदोलन शुरू किया। चेताया कि अगर मांगों पर यथोचित विचार नहीं किया गया तो 29 नवंबर से शक्ति भवन लखनऊ के सामने भूख हड़ताल किया जाएगा।
संघ के पूर्वांचल महासचिव सत्य नारायण उपाध्याय ने बताया कि संघ से जारी प्रदेशव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में 48 घंटे का लगातार क्रमिक अनशन किया जाएगा। समापन अवसर पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। कहा कि विभाग में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन करने वाला टेक्नीशियन संवर्ग वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है, परंतु आज प्रदेश का एक-एक तकनीकी कर्मी हठधर्मी प्रबंधन से आर-पार की लड़ाई के लिए लामबंद हो चुका है। केंद्रीय प्रचार सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि तकनीकी कर्मियों की जायज मांगों को लेकर जान बूझकर अनदेखी की जा रही है। संघ के जिलाध्यक्ष अरविद मिश्र ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन के छह चरण संपन्न होने के बावजूद ऊर्जा प्रबंधन हठधर्मिता व दमनकारी नीति पर आमादा है। अनशन स्थल पर अजीत यादव, धीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, बृजेश मौर्य, मुकुंद लाल यादव, चंदन कुमार, अजय पटेल, सूरज सोनी, ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे।