- “भोजपुरी फिल्म रंगीला बनारस में चन्दन की माँ की भुमिका में दिखाई देंगी नीलम पाण्डेय”
जौनपुर शहर से सटे शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में दर्शन-पूजन करने पहुंची बालीवुड अभिनेत्री नीलम पाण्डेय व अभिनेता चन्दन सेठ का क्षेत्रिय भोजपुरी कलाकार आशीष माली के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ।नीलम पाण्डेय ने प्रेसवार्ता में बाताया कि वो मुम्बई से यहां भोजपुरी फिल्म तरकीब के शुटींग के लिए आयी है।जौनपुर जिले के त्रिलोचन महादेव निवासी भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ के साथ चौकिया धाम में देर रात माँ शीतला का दर्शन-पूजन कर मत्था टेका।उन्होने बताया इसके पहले भी वो चौकिया धाम में अपनी फिल्म करूआ बाबा के एक गाने की शुटींग कर चुकी हैं।उन्होने बताया जौनपुर जब भी आना होता है तो माँ शीतला का दर्शन जरूर करती हूं।ज्ञात हो कि नीलम उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी के एक ब्राम्हण परिवार से है जो 20 वर्षो से मुम्बई में रहती हैं।इनकी प्रमुख हिन्दी फिल्मे-अटेक आॅफ 26/11,अग्ली,रंगदारी,मुम्बई टाइगर,हसीना,नजदिकियां,मिशन शिमला,हंसा एक संयोग,काशी,मुकाम,बंजारा प्रमुख हैं।आने वाली हिन्दी फिल्में-सफाईबाज,हर पल पागलपन,कम आॅन यार हैं।प्रमुख भोजपुरी फिल्में-पटना से पाकिस्तान,छपरा एक्सप्रेस,बाजीगर,सपेरा,हीरो गमछावाला,बंधन,प्रेमलीला,जंग सियासत की,गजब का प्यार,इच्छाधारी,होगी प्यार की जीत,दीवानापन,साजन चले ससुराल पार्ट 2,गाँव के लाल,राजा राजकुमार,सहित सौ से ज्यादा हिन्दी व भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी है।आने वाली प्रमुख भोजपुरी फिल्में-राजा डोली लेके आजा,जान लेबु का,करूआ बाबा समेत दर्जनभर फिल्में प्रर्दशन को तैयार हैं।अभिनेता चन्दन सेठ ने बताया उनकी बनने वाली भोजपुर फिल्म रंगीला बनारस में माँ की अहम भुमिका में दिखाई देंगी नीलम पाण्डेय।कलाकार आशीष माली ने कलाकारों को चुनरी व मां की स्मृति चिन्ह भेंट किया।