कठूमर। दिनेश लेखी। श्री दांतवाड बाबा की परिक्रमा मार्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय दांतवाड में एक सामान्य बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया की समिति द्वारा दस वीं के छात्रों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन करवाएगी। जिससे बच्चे शिक्षा के प्रति आकर्षण होगे और पढ़ाई में अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे।
जिसमें कठूमर विधानसभा के दांतवाड धाम के आसपास के गांवों के विद्यार्थी भाग लेंगे जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को करीब 11,000 रुपए के ईनाम वितरित किए जाएंगे बैठक में निम्न फैसले लिए गए निशुल्क शिक्षा में सेवा देने वाले अध्यापको के लिए मासिक 2500 सौ रुपये निर्धारित किया और समिति के सदस्य दीनदयाल मीणा एमसीडी दिल्ली के नेतृत्व में 5 दिसंबर को श्री दांतबाड धाम के आस पास गांव के गरीब परिवार के 50 बच्चों को सर्दी के गर्म कपड़े वितरण किए जाएंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की गोपनीयता जिम्मेदारी जोरमल जाटव सरपंच संघ के अध्यक्ष दातिया के द्वारा रहेगी ।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद मीणा समिति AEN कोषाध्यक्ष नवीन कुमार सैनी एलडीसी ,नरेंद्र सिंह चौहान सेक्रेटरी , जिला पार्षद हरभजन जाटव समूची ,कप्तान समूची ,मुन्नी देवी पूर्व सरपंच खोकर, अरविंद शर्मा लाइनमैन दातिया,अरविंद मीणा बैंक मैनेजर ,जोरमल जाटव सरपंच दातिया, बलराम सैनी एलडीसी, रोहिताश सैनी लाइनमैन भावर दीनदयाल मीणा एमसीडी दिल्ली भागवत मीणा पिंटू योगी नितेश मीणा सोनू सैनी मोहनलाल मास्टर अवनीश शर्मा रामकेश मीणा चेतराम जाटव कवि फौजी खोकर रामजी लाल मीणा सालबाडी मनोज जाटव सचिन सैनी पंकज सैनी सूखा सैनी आदि मौजूद रहे।