संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षाक विद्यालय में समय से आकर पठन-पाठन कार्यों को सुचारू रूप से करें संचालित देश के भविष्य को विद्या के नर्सरी को करें बेहतर तरीके से तैयार लापरवाही बरतने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों के ऊपर की जायेगी कार्यवाही अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से करें निर्वहन। विकास भवन सभागार में डीएम ने समस्त खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में अच्छी पढ़ाई के लिए वातावरण तैयार करें छात्र शत प्रतिशत विद्यालयों में आकर पढ़ाई करें समस्त खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिदिन विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करें जो शिक्षक विद्यालय में आकर अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहा है उनके खिलाफ कार्रवाई करें विद्यालयों की दशा दिशा सुधारे विद्यालयों में पढ़ाई होनी चाहिए खानापूर्ति नहीं हमें प्राइवेट विद्यालयों से बेहतर शिक्षा दीक्षा सरकारी विद्यालयों में देने का लक्ष्य बनाना है और उसको पूरा करना है तथा अध्यापकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराये। उन्होंने अच्छे अध्यापकों एवं बच्चों तथा उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। पढ़ाई पर कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मिड-डे-मील की फर्जी रिपोर्टिंग नहीं होनी चाहिए। डीएम ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दें। उनको अपने माता-पिता तथा बड़ों का सम्मान करना सीखाएं बच्चों के अंदर देश प्रेम की भावना जाग्रत करें। उन्हें साफ-सफाई करने तथा प्लास्टिक के उपयोग न करने की शिक्षा दें। डीएम ने ड्रेस, पुस्तक, बैग तथा जूता-मोजा स्वेटर समस्त स्कूलों में वितरण की जानकारी बीएसए से प्राप्त की। उन्होंने स्कूलों के इन्फ्रास्टेक्चर को कार्याकल्प योजना के अन्तर्गत सही कराने के निर्देश दिये। बैठक में बीएससी रमेन्द्र कुमार सिंह सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।