- कैंप में विधवा महिला को भी दिया आवासीय पट्टा
कठूमर/ दिनेश लेखी ।उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मसारी मुख्यालय पर शनिवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत कैंप में भगवान सिंह जाट निवासी मसारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवास प्राप्त करने हेतु आवेदन किया इनके परिवार में दोनों पति-पत्नी विकलांग हैं। लड़का भी मानसिक रूप से मंदबुद्धि है।इनके पास रहने के लिए मात्र एक झोपड़ी है। प्रशासन गांवों के संग अभियान में सरकार के निर्देश अनुसार मसारी कैंप में प्रशासन द्वारा आवास स्वीकृत किया गया।जिसे पाकर लाभार्थी भगवान सिंह बेहद खुश नजर आया उसने प्रशासन वह ग्राम पंचायत को धन्यवाद दिया
अभियान 2021 के तहत कैंप में गीता पत्नी शिव लाल निवासी मसारी द्वारा आवासीय पट्टा प्राप्त करने हेतु आवेदन किया इनकी पति की मृत्यु के बाद लड़की की शादी और परिवार की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर आ गई प्रशासन गांव के संग अभियान में इनको पट्टा दिया गया जिसे लाभार्थी बेहद खुश नजर आई ।
गांवों के संग अभियान में सरकार के निर्देश अनुसार मसारी कैंप में प्रशासन द्वारा आवास स्वीकृत किया गया।जिसे पाकर लाभार्थी बेहद खुश नजर आई उसने प्रशासन वह ग्राम पंचायत को धन्यवाद दिया।
उपखंड प्रशासन भी इस तरह के पात्र लाभार्थियों को लाभ देकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। साथ ही इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।