कठूमर। दिनेश लेखी। विधानसभा क्षेत्र के विधायक बाबूलाल बैरवा ने पिछले सत्र बजट में क्षेत्र में संस्था विहिन ग्राम पंचायतों में नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने तथा गारू पंचायत के पशु चिकित्सा केंद्र को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की अनुशंसा की थी।
विधायक प्रतिनिधि अमिताभ बैरवा ने बताया कि विधायक की अनुशंसा पर राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग ने संस्था विहीन ग्राम पंचायत जहाडू में नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने की शासकीय स्वीकृति प्रदान की है। बजट घोषणा के अनुपालन में वित्तीय वर्ष में 300 नवीन पशु चिकित्सा केंद्र को खोले जाने की स्वीकृति दी गई है। जिसमें कठूमर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जहाडू में नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने की स्वीकृति दी है ।
इधर विभाग ने पशु चिकित्सा केंद्रों को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया गया है जिसके चलते कठूमर क्षेत्र में ग्राम पंचायत गारू में उप केंद्र उप पशु केंद्र को पशु चिकित्सालय में करने के आदेश प्रदान किए हैं इसके विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने खुशी जाहिर कर विधायक को धन्यवाद दिया है।