कठूमर/दिनेश लेखी ।उपखंड क्षेत्र में प्रशासन गांवों के संग 2021 सफलता की कहानी में माता पिता की मृत्यु के 8 साल बाद भू अभिलेखों में नाबालिग बच्चों का नाम दर्ज किया।
शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी ने बताया कि 18.11.2021 को आयोजित प्रशासन गांव के संग शिविर सालवाडी ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय निवासी तीन नाबालिग बच्चे विशाल,भावना एवं राधिका जाटव उपस्थित हुए ।
इनकी माता पिंकी एवं पिता सुरेश जाटव की 8 साल पूर्व असामयिक मृत्यु हो गई थी। दुर्भाग्यवश इनके पालनहार दादा सुखराम जाटव का भी एक वर्ष पूर्व देहांत हो गया।
इनके पिता के हिस्से की कृषि भूमि इनके दादा के नाम ही दर्ज रिकॉर्ड चल रही थी।नाबालिग बच्चों के नाम जमीन नहीं होने हो पाने के कारण अनाथग्रस्त होने की पीड़ा के समानान्तर अन्य कई पूरक पीड़ाओ एवं अभावों का सामना करना पड़ रहा था। भू अभिलेखों में नाम दर्ज नहीं होने के कारण इनको कई प्रकार की शंकाओं गलतफमियों एवं असुरक्षा के भाव व्यतीत कर रहे थे।
शिविर प्रशासन द्वारा इनकी परियोजनाओं को सुना गया एवं व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए इनके पिता से संबंधित कृषि भूमि को इन नाबालिगों के नाम किए जाने की समस्त औपचारिकताएं शिविर स्थल पर ही पूर्ण की गई अंत में भू अभिलेखों में इनका नाम दर्ज कराया गया।तथा जिससे पालनहार योजना अंतर्गत इनको तत्काल लाभ दिया गया साथ ही अन्य कई कृषि उन्नयन योजनाओं की भी इनको पात्रता प्राप्त हो गई। शिविर स्थल पर ही समस्त उलझनों से निजात मिलने पर इन नाबालिग बच्चों में अत्यधिक संतुष्टि सुरक्षा एवं प्रसन्नता का भाव प्रकट हुआ
इस अवसर पर इन बच्चों द्वारा शिविर प्रशासन व राज्य सरकार के प्रति बार-बार धन्यवाद किया।