सुलतानपुर। विवेक श्रीवास्तव।प्रधानमंत्री तथा आयुष राज्य मंत्री भारत सरकार को संदर्भित पत्र में कूट रचना कर धोखाधड़ी करने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह पर एमपी /एमएलए की विशेष कोर्ट से जमानती वारंट जारी करने के मामले में हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है। वर्तिका ने मुकदमे को विशेष कोर्ट में चलाने के क्षेत्राधिकार को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
रायबरेली जिले की सलोन तहसील में अस्पताल निर्माण के लिए आयुष राज्य मंत्री भारत सरकार को संदर्भित पत्र में कूट रचना तथा प्रधानमंत्री के नाम पर कूट रचना कर पत्र लिखने के आरोप में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के निजी सचिव विजय गुप्ता ने निशानेबाज वर्तिका सिंह और अयोध्या के कुमारगंज थाना के बहवरमऊ निवासी डॉ रजनीश कुमार सिंह के खिलाफ मुसाफिरखाना कोतवाली में बीते साल 21 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। वर्तिका सिंह के अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने बताया कि एमपी/एमएलए कोर्ट को केवल सांसद व विधायक के जुड़े मामलों की सुनवाई का अधिकार है इसी आधार पर सुनवाई को चुनौती दी गयी है।