जौनपुर। आटो /ई रिक्शा आम आदमी प्रकोष्ठ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर यातायात प्रभारी और टीआई द्वारा पड़ाव अड्डो से लाखे की अवैध वसूली कराये जाने के विरूद्ध जांचकर कार्यवाही करने की मांग किया है।
पत्र में अवगत कराया गया है कि शहर में आटो रिक्शा के जितने पड़ाव है। सभी पर यातायात प्रभारी और टीआई अवैध वसूली करते है। ई रिक्शा चालकों को प्रताड़ित किया जाता है। यूनियन अध्यक्ष अपनी कमेटी के साथ जब पुलिस लाइन में वार्ता के लिए गये तो यातायात प्रभारी ने कहा कि 20 हजार महीना दोगे तो शहर में ई रिक्शा चलने देगें।सिपाह, केराकत व गौराबादशाहपुर पड़ाव पर 150 आटो चलते है, 30 रूपया रोज और 900 रूपया महीना यातायात प्रभारी दो प्राइवेट लोगों से वसूली कराते है।
पूर्वान्चल व शाहगंज पड़ाव पर 100 आटो से दो लोग वसूली करते है। बदलापुर पड़ाव से 110 आटो से सात सौ रूपया प्रति आटौ महीना वसूला जाता है। मछली शहर पड़ाव से 80 आटो से600 रूपया प्रति माह व 20 रूपया प्रति वाहन लोडिग चार्ज के हिसाब से प्रति महीना वसूली कराया जाता है।
इसी प्रकार मड़ियाहूं पड़ाव , जेसीज, वाजिदपुर व पानी की टैकी तीनो पड़ाव मिलाकर 200 वाहनो से वसूली होती है। टीआई और यातायात प्रभारी द्वारा लगभग 30 आटो और ई रिक्शा फर्जी तरीके से पकड़कर पुलिस लाइन ले जाकर प्रति वाहन 500 रूपये वसूलकर छोड़ दिया जाता है। मांग किया कि प्रकरण की गोपनीय जांच कराकर दोशी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाय।
पूर्वांचल युग चैनल से मण्डल गिरजाशंकर निषाद।