कठूमर। दिनेश लेखी। उपखंड क्षेत्र की खेडामैदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राज्य सरकार के निर्देश पर क्षेत्र की आम जनता की समस्याओं का शीघ्र मौके पर ही हो निस्तारण के उद्देश्य को लेकर प्रशासन गांव के संग के तहत एक दिवसीय शिविर स्थानीय सरपंच तारादेवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने बताया कि शिविर मे करीब 300 लोगों ने अपनी आमद दर्ज कराई। और विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों को मौके पर ही निस्तारण कराया जिसमें करीब 20 विभागों ने अपनी भागीदारी दी ।
राजस्व विभाग में 154 खातों का नामांतरण ,130 राजस्व खातों का शुद्धिकरण किया तथा विभागों के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
विकास अधिकारी डाँ समय सिंह मीणा ने बताया कि शिविर में 75 पट्टे मौके पर दिए और 90 आवेदन प्राप्त किए। जिनका निस्तारण आगामी मुख्य शिविर से पहले करा लिया जावेगा। तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास 06, तथा 62 नवीन जॉब कार्ड और 35 शौचालय के प्रस्ताव व्यक्तिगत लाभार्थी वाले प्राप्त हुए।
तथा मौके पर ही जन्म प्रमाण पत्र 17 ,मृत्यु 19 , विवाह पंजीयन 5 कुल 41 प्रमाण पत्र बनाए गए और अपने कार्यों को मौके पर ही निपटाये।