अमेठी- समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर युवजन सभा जिला अध्यक्ष शमशाद खान जायसी के आज अपने दल बल के साथ समाजवादी पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे पर फीता काटने तथा पुष्प वर्षा में शामिल होने हेतु कार्यक्रम में शामिल होने की भनक लगते ही जायस पुलिस ने कल रात्रि घर पर ही नजरबंद कर दिया। सपा युवजन सभा के जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रहबर सिद्दीकी ने बताया कि विधानसभा तिलोई के पूर्व एवं आवेदक प्रत्याशियों में जैनुल हसन एवं शमशाद खान जायसी को कल रात्रि से पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर दिया। जैनुल हसन ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किये जाने वाले कार्यक्रम में जाने से रोकने पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के कितने समाजवादीयों को नजरबंद व गिरफ़्तार करेगी उसे समझना चाहिए कि आज हर घर में समाजवादी मौजूद है वो हमें रोक ना पायेंगी। तथा शमशाद खान जायसी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने अबतक के कार्यकाल में सपा सरकार में हुए विकास कार्यो को अपना बताकर फीता काटने और उद्घाटन का दोबारा उद्घाटन करने के अलावा कुछ नहीं किया व इस बार 2022 विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा हटाने और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने को बेताब है।