हमीरपुर से ब्यूरो चीफ अमित कुमार की रिपोर्ट
सरीला/हमीरपुर, निष्ठा लगन के साथ कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का प्रोत्साहन संस्था का उद्देश्य
-प्राचार्य रोहित सिंह राजावत अभिनव प्रज्ञा परास्नातक महाविद्यालय सरीला में आयोजित हुए निशुल्क नेत्र शिविर में इस बार संस्था ने एक अलग ही अंदाज में सकारात्मक संदेश दिया कार्यक्रम के शुभारम्भ हेतु महाविद्यालय में कार्यरत स्वच्छता कर्मचारी जय कुमार को महाविद्यालय प्राचार्य रोहित सिंह राजावत ने माला पहनाकर स्वच्छता के प्रति सजग रहने की बधाई देकर फीता कटवाकर निशुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन कराया ।।अभिनव प्रज्ञा संस्थान के प्रबंधक विनय दीक्षित ने बताया कि शिक्षा और सामाजिकता दोनों संस्था की प्राथमिकता है,संस्थान के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य बुन्देलखण्ड मोतियाबिंद मुक्त करना है ,संयुक्त सचिव डॉ एस के सिंह के अनुसार समाज में अच्छा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का प्रोत्साहन जरूरी महाविद्यालय प्राचार्य रोहित सिंह राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता कर्मचारी जय कुमार का महाविद्यालय परिसर में लगन के साथ स्वच्छता कार्य सराहनीय है जय कुमार को माला पहनाकर फीता कटवाकर कार्यक्रम शुभारम्भ कराया है जिसमें 160 से अधिक रोगियों ने नेत्र परीक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया सद्गुरु सेवा नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड से आए हुए चिकित्सक डॉ छवि सिंह की टीम के द्वारा रोगियों के नेत्र का परीक्षण किया गया जिसमें कुल 54 रोगियों की आँख में मोतियाबिंद की समस्या पाई गयी जिन्हें ऑपरेशन के लिए जानकीकुंड ले जाया गया है बाकि रोगियों कों जांच के अनुसार निशुल्क दवा वितरित की गयी ।