बरईपार, जौनपुर घसीटा नाथ मंदिर परिसर से रविवार को 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर बैंड बाजे और डीजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया । कलश यात्रा 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ स्थल घसीटा नाथ से चलकर हनुमान मंदिर के पास पुरानी बाजार पहुंची । जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल घसीटा नाथ गायत्री मंदिर पर पहुंची । महायज्ञ के आयोजक डॉ राजेश कुमार व शिवनारायण जायसवाल ने बताया कि यह 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ चार दिनों तक चलेगा । संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा वाचक डॉ पूर्णिमा भारद्वाज द्वारा कराया जाएगा । इसमें क्षेत्र के सभी गायत्री परिवार के साथ शांतिकुंज टोली परिवार के लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी तैनात किया गया।गायत्री महायज्ञ करने से कई जन्मों के पाप मिट जाते हैं । सभी मंत्रों का मंत्र गायत्री मंत्र होता है । इस मौके पर मेजर के के सिंह, विनय मिश्रा प्रधानाध्यापक,विजय प्रकाश सिंह, राजेश तिवारी ,संजय जायसवाल,मेजर बलराम सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।