कठूमर। दिनेश लेखी। कस्बे में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर में 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग में स्कूल की छात्राओं को तीसरी लहर में कोरोना से बचने के लिए को-वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कठूमर प्रभारी डॉ हेमंत वर्मा ने कॉविड टीम को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, में पढ़ने वाली 15 से 18 वर्ष तक की 62 छात्राओं को मंगलवार को स्कूल स्टाफ के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने वैक्सीनेटर कोविड सहायक लक्ष्मण सिंह एवं पूजा ने स्कूल मे डॉ तेजसिहं के नेतृत्व में एवं प्रधानाचार्या के सानिध्य में सन 2007 से पहले जिनका जन्म हुआ है। उन छात्राओं को को-वैक्सीन की प्रथम डोज दी गई।
स्कूल में सीएचसी की कोविड सहायक टीम ने लगभग 62 छात्राओं को वैक्सीन की डोज दी गई। टीकाकरण के दौरान स्थानीय विद्यालय के ताराचंद व्याख्याता, बीना कुमारी मीणा व्याख्याता, सपना मीणा व्याख्याता, उषा गुप्ता व्याख्याता, आभा गुप्ता वरिष्ठ अध्यापिका, प्रीति खंडेलवाल वरिष्ठ अध्यापिका, जगमोहन जाटव अध्यापक, रमनलाल अग्रवाल अध्यापक, हेमलता गुप्ता अध्यापिका, मोरध्वज शारीरिक शिक्षक, राकेश खंडेलवाल कनिष्ठ सहायक आदि मौजूद रहे।