मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर, विधानसभा चुनाव में 1300 बस लगाई जाएंगी। इसमें से 500 बसों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इसके लिए, उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। यहां से बसों की व्यवस्था कराने का आश्वासन मिला है। यानी यह बसें दूसरे जिलों से जिले में चुनाव के लिए भेजी जाएंगी।
जनपद के सभी नौ विधानसभा सीटों पर सात मार्च को मतदान होना है। इसके लिए 3936 बूथ बनाए गए हैं। जहां एक बूथ पर चार मतदानकर्मियों की जरूरत होगी। ऐसे में करीब 19 हजार मतदानकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया जाएगा। यानि एक बस पर तीन से चार टीमों को भेजा जा सकता है। ऐसे में 1300 बसों की व्यवस्था की जाए रही है।
साथ ही 550 बोलेरो जैसे वाहनों की आवश्यकता है। इसके लिए एआरटीओ विभाग व्यवस्था करने में लगा हुआ है। हालांकि इस समय तर 13 वाहनों को जनपद में आए तीन कंपनी अर्द्ध सैनिक बल के जवानों को आवंटित किया गया है। इसमें 6 रोडवेज की बसें भी शामिल हैं। एआरटीओ एसपी सिंह ने बताया कि वाहनों की व्यवस्था की जा रही है।
इस बार ट्रक की जगह बस चुनाव ड्यूटी बड़ी गाडि़यों के रूप में लगाई जाएगी। 500 बसों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है, जिसे उपलब्ध कराने के लिए मंडल कार्यालय पर पत्र भेजा गया है। वहां से बसों को उपलब्ध कराया जाएगा