मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
सर्वोदय महिला महाविद्यालय प्राणपट्टी,लेदुका, जौनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के अवसर पर आज दिनांक 12:03 2023 को स्वयं सेविकाओं द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना, लक्ष्य गीत एवं संकल्प गीत की प्रस्तुति के द्वारा किया गया। प्रथम सत्र में स्वयं सेविकाओं ने *मशनपुर* ग्राम में घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने का कार्य किया तथा संबंधित ग्राम सभा में ग्रामीणों की शैक्षिक गुणवत्ता का भी अंकन किया। कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में समाजसेवी एवं प्रवक्ता *श्री ठाकुर प्रसाद यादव* द्वारा नारी शिक्षा: ‘समस्या एवं समाधान’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बच्चों का ज्ञान वर्धन किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक एवं शैक्षिक पिछड़ेपन के कारणों पर विशेष रूप से जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत रुचिकर एवं चित्ताकर्षक रहा। कार्यक्रम अधिकारी *श्री प्रिंशु सिंह व दीपशिखा* ने आगंतुक *पुलिस उपाधीक्षक श्री विनोद यादव जी* के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्त्रियों के शैक्षिक उन्नयन के संबंध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में *प्राचार्य डॉ० विवेक यादव* श्री संजय यादव , राकेश, छोटेलाल, जंगबहादुर , डॉ० महेंद्र सिंह , विद्या बिंद आदि लोग उपस्थित रहे।