कठूमर। दिनेश लेखी। उपखण्ड क्षेत्र में राज्य सरकार के आदेश अनुसार पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाडला में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 बुधवार को शिविर आयोजित किया गया।
विकास अधिकारी डाँ समयसिहं मीणा ने आमजन को बताया कि राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के नियम 157 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार जहां व्यक्तियों के कब्जे में आबादी भूमि में पुराने घर हो और वह पंचायत से कोई पट्टा जारी करवाना चाहते हैं। तो ऐसे पात्र व्यक्तियों से नियम अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करवाकर पट्टा जारी किया जा सकता है।
जाडला कैंप में राजस्व अभिलेखों में 133 खातों का शुद्धिकरण, आपसी सहमति से 43 खातों का विभाजन, 39 सीमाज्ञान ,9 आबादी प्रस्ताव , नामांतरण 142, रास्ते दर्ज 17 के प्रस्ताव तथा जाति मूल निवास व हैसियत प्रमाण पत्र सहित 147 तैयार किए।
शिविर में आधार में नाम जुड़वाने और हटाने, शौचालय निर्माण हेतु आवेदन प्राप्त एवं आमजन से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कार्य संपादित किए। साथ ही शिविर स्थल पर रोगियों की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार हेतु चिकित्सक भी उपलब्ध रहे। एवं शिविर में आने वाले वृद्धजनों एवं दिव्यागों का विशेष ध्यान रखा गया।
सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।