गोरखपुर। गुलहरिया थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत चकखान मोहम्मद, करमहा बुजुर्ग के दोनों सिवानो के बीच लगी आग। आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया आग को बेकाबू देख भटहट पुलिस चौकी को सूचना दिए। सूचना मिलते ही भटहट पुलिस चौकी के साथ ही फायर बिग्रेड पहुची और आग पर काफी मसक्कत के काबू पाया गया।इस दौरान आग बुझाने के चक्कर भटहट चौकी के कांस्टेबल सोनू कुमार ने काफी मेहनत किया।सूत्रों के मुताबिक भूषा बनाने वाली मशीन से भीषद आग लगी ।जिसमे 30 बीघा से ऊपर अधिक फसल जल कर राख हो गई।तेज हवा के कारण विकराल रूप धारण कर लिया । ग्रामीणों के साथ ही भटहट पुलिस एंव फायर बिग्रेड के साथ आग पर काबू पाया गया।