जम्मू। अमरनाथ के पास शुक्रवार को हादसा हो गया। कई दिन से मौसम खराब था। बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई है। जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, उसके अनुसार अब तक 10 लोगों की मौत की सूचना है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ लोगों को सुरक्षित बचाने में जुट गई है। रेस्क्यू तुरंत ही चालू हो गया लेकिन अंधेरा होने से रेस्क्यू में परेशानी हो रही है।
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा… ITBP, SDRF, CRPF की टीमें मौके पर मौजूद…
कई लोगो के मरने की खबर मिल रही है अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, शाम 5:30 बजे हुआ हादसा, बादल फटने से आए सैलाब में कई टेंट और कई लंगर बहे, हादसे में 10 लोगों की मौत, मृतकों में महिलाएं और पुरुष शामिल , ITBP, NDRF, CRPF, BSF के जवान और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा।
अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है रात में भी राहत बचाव कार्य रहेगा जारी है
अतुल करवाल, DG, NDRF कहा
हमारी 1 टीम गुफा के पास तैनात रहती है, वो टीम तत्काल बचाव कार्य में जुट गई थी। 2 टीम पास में है जिसमें से 1 वहां पहुंच कर काम पर लग गई है,1 टीम शामिल होने वाली है।वहां मौजूद हमारे लोगों के मुताबिक 10 लोगों के मौत की खबर है और 3 को वहां से जीवित निकाला गया है।
अमरनाथ हादसे को लेकर पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू [ -कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने पर दुख व्यक्त किया । उन्होंने ट्वीट किया , ” जम्मू – कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति का जायजा लिया । बचाव और राहत अभियान जारी है । प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है । ”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
मैंने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से अमरनाथ गुफा में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के संबंध में बात की है। NDRF, SDRF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य कर रहे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता।