गोरखपुर।राष्ट्रीय हलवाई संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मोदनवाल के पिता स्व0 अम्बिका प्रसाद मोदनवाल की 11 वी पुण्यतिथि के अवसर पर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन एम अलहम ए एस एजुकेशन एकेडमी बैलों में किया गया था।जिसमे प्रथम, द्वितीय,तृतीय पुरस्कार से बच्चों को सम्मानित किया गया।इससे पूर्व स्व0 अम्बिका प्रसाद के चित्र पर मुख्य अतिथि वैश्य पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो0 ए के जायसवाल के द्वारा पुष्प अर्पित कर एंव दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।उपस्थित लोंगो को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वैश्य पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो0 ए के जायसवाल ने कहा कि स्व0 अम्बिका मोदनवाल सरल स्वभाव प्रतिभा के धनी थे। अपनी बातों से रोते हुए ब्यक्ति को हसा देते थे।आगे उन्होंने कहा कि पुण्यतिथि के दिन जो प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ वह बहुत ही सराहनीय साथ ही उन्होंने कहा कि जो बच्चे सफलता नही पाये वो प्रयास करे कि आगे उनको सफलता मिले और मोबाईल से बचे जरूरत हो तो ही मोबाईल का प्रयोग करे।विशिष्ट अतिथि जावेद अहमद ने अपनी श्रधांजलि देते हुए कहा कि स्व0 अम्बिका मोदनवाल पिता तुल्य थे। और उनके पुण्यतिथि पर आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है।। एंव आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एंव छात्राओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर शक्ति सेना सामाजिक संगठन के संस्थापक संजय गुप्ता,सोनू विश्वकर्मा, अखिलेश मोदनवाल सहित स्कूल के अध्यापक एंव अध्यापिकाएं मौजूद रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधान सुनील मोदनवाल कार्यक्रम में उपस्थित लोंगो के प्रति आभार प्रकट किया।