महराजगंज श्यामदेउरवां पुलिस ने रविवार को करनौती कुटी पर आयोजित मेला से युवती के अपहरण करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार बीते रविवार को श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के करनौती में आयोजित मेला देखने गई एक गांव की युवती को दूसरे गांव का एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। परिजन युवती की तलाश करते रहे। देर शाम पता चला कि उसे एक युवक शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। युवती के पिता ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित युवक व उसके एक साथी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को भलुहीं मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।