कठूमर से दिनेश लेखी की रिपोर्ट
कठूमर। माता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि अलवर द्वारा गुरुवार को कठूमर कस्बे में मधुमक्खी पालन प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर द्वारका पैलेस कठूमर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में मधुमक्खी पालन कृषकों के लिए अतिरिक्त आय वृद्धि हेतु उपयुक्त रोजगार है। इससे कृषक कम पूंजी में अपना स्वरोजगार प्रारंभ कर सकता है। तथा यह प्राकृतिक संरक्षण में भी अपनी भूमिका निभाता है। इससे कृषि उत्पादन में भी बढ़ोतरी होती है। संस्था द्वारा प्रतिवर्ष युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर नवाब सिंह ने मधुमक्खी पालन प्रबंधन के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई जिसमें उनकी प्रजाति,कार्य,फसल, पंचांग, कॉलोनियों का स्थानांतरण, कृत्रिम फील्डिंग, भोजन व्यवस्था आदि के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम प्रभारी राजेश कुमार ने आय-व्यय का ब्यौरा, विभागीय योजनाओं के बारे में एवं नेशनल बी बोर्ड द्वारा पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में बताया प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंजीकृत 30 प्रशिक्षणार्थियों को 30 टूलकिट निशुल्क उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर संस्था के दिनेश कुमार गुप्ता , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संतोष गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया।