कठूमर। दिनेश लेखी। गोवंश की महिमा अपरंपार है मनुष्य अगर जीवन में गोवंश को स्थान देने का संकल्प कर ले तो वह महा संकट से बच सकता है महन्त लालगिरी महाराज भोमिया आश्रम धाम ग्राम बादसू तहसील कठूमर जिला अलवर ने जानकारी देते हुए बताया की सोशल मीडिया के द्वारा एक मिशन चलाया गया ओर सभी धर्म प्रेमी,सभी गो भक्तों के सहयोग से प्रथम बार गौ अन्नकूट किया गया है बेसहारा गोवंश के लिये लापसी बनाई गई अकल्पनीय गौ अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर कहा कि मनुष्य को चाहिए कि वह गाय को मंदिरों और घरों में स्थान दें क्योंकि गौ वंश मोक्ष दिलाती है पुराणों में भी इसका उल्लेख है गाय की पूंछ छूने मात्र से मुक्ति का मार्ग खुल जाता है गोवंश की महिमा को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता मनुष्य अगर गौ माता को महत्व देना सीख ले तो गौ वँश उनके दुख दूर कर देती है सभी ग्रामवासियों के तत्वाधान में गौ भक्तों एवं धर्म प्रेमियों के सहयोग से आज लगातार चार दिनों से गौ अन्नकूट महोत्सव के तहत बेसहारा गायों के लिए लापसी बना कर खिलाने का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में 2-3 से बरसात होने से भयंकर ठण्ड होने के कारण गोवंश के लिए गेहूं दलिया,बाजरा दलिया,चावल,मेथी,
अजवाइन,तिल,गुड़,तेल,नारियल,गट आदि डालकर लापसी बनाई गई जिसको गाँव की गलियों में घूम घूम कर बेसहारा गोवंश को खिलाई गई इस मौके पर महन्त लालगिरी महाराज जाहाडू सरपंच प्रहलाद जाट रामप्रसाद सेन,फतेहराम गुर्जर,रामओतार मीणा, किशन मीणा,केलाश बलाई,महेश सेन,रामकरण योगी,नथ्थी मीणा,समय वोरा,धारा सिह सेन, घनश्याम योगी,मुकेश मीणा सोनु सेन,जगराम गुजर हेप्पी सेन विपीन सेन, घनश्याम बलाई,जसराम गुजर लखन मीना नेताराम योगी सचीन जाट कालूराम गुजर वकील गुजर रीन्कु गुजर रवि मीणा आदि गो भक्तो ने गो अन्नकूट महा आयोजन के महाप्रसाद मे अपनी सेवा दी
महन्त लालगिरि महाराज ने कहा कि घर की सुख समृद्धि के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नित्य कार्यों के साथ एवमं विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ गोवंश की सेवा भी करनी चाहिए इससे उनका मानसिक विकास तेजी से होता है संतान और धन की प्राप्ति के लिए भी गोवंश को चारा खिलाना उनकी सेवा करना गोवंश हमारे जीवन से जुड़ा है उसके दूध से लेकर मल मूत्र तक का उपयोग किया जा रहा है गोमूत्र से बनने वाली दवाएं बीमारियों को दूर करने के लिए रामबाण मानी जाती है गोवंश का सरंक्षण करने से मनुष्य को पुण्य फल की प्राप्ति होती है जिस घर में गो पालन किया जाता है उस घर के लोग संस्कारी और सुखी होते हैं इसके अलावा जीवन मरण से मोक्ष भी गौ माता ही दिलाती है आदि गो भक्तो ने गो सेवा की