कठूमर।दिनेश लेखी।उपखंड क्षेत्राधिकार में ग्राम पंचायत मुख्यालय बडौदाकान में मंगलवार को प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजन किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में 20 विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा लोगों की जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया।
शिविर में कमला पत्नी हरकिशन जाटव ने उपस्थित होकर अपने कच्चे मकान रहने की व्यथा को उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा व विकास अधिकारी समय सिंह मीणा को सुनाया मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का बमुश्किल भरण पोषण कर पाने व आर्थिक अभाव के चलते पक्का मकान स्वप्न के समान था। शिविर के दौरान उक्त महिला की परिवेदना को सुना गया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उक्त महिला को पात्र पाए जाने पर आवास स्वीकृति जारी की गई। उक्त महिला को स्वीकृति आदेश सौंपे जाने पर असीम प्रसन्नता एवं संतुष्टि के साथ प्रशासन का आभार व्यक्त करती हुई दिखाई दी।
इधर शिविर में 30 जनों को आवासीय पट्टे मौके पर दिए गए,नामांतरण के 208, जमाबंदी में नाम शुद्धि के 150, सीमा ज्ञान पत्थर गढ़ी के 25, खाता विभाजन के 19 प्रकरण सहित जन्म मृत्यु मूल आदि 48 प्रकरण शिविर के दौरान प्राप्त हुए।