गोरखपुर।गोरखपुर जिले के भटहट कस्बे के अंतर्गत दलाल चौराहे पर स्थित ओम काशी मेडिकल स्टोर्स निकट एच डी एफ सी बैंक पनियरा रोड पर एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का 22 दिसम्बर दिन रविवार समय 10 बजे से2 बजे तक आयोजित किया गया हैं।उक्त जानकारी शिविर के आयोजक कमलेश जायसवाल ने बताया कि शिविर में निःशुल्क जांच किया जाएगा जिसमे आप सभी लोग शिविर का लाभ उठाएं। शिविर में डॉ पवन कुमार हड्डी जोड़ गठिया एंव स्पाइन नस रोग विशेषज्ञ एंव डॉ अंशु रानी स्त्री प्रसूति एंव बांझपन रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगी। सेवा का लाभ अवश्य उठाए।