परी मिश्रा को विद्याज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में मिली सफलता
महराजगंज जौनपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ठेंगहा महराजगंज की होनहार छात्रा परी मिश्रा पुत्री राहुल मिश्र निवासी ग्राम ठेंगहा के द्वारा विद्याज्ञान प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल किया वहीं इस खुशी के मौके पर
विद्यालय परिवार के अजीत कुमार पाल प्रधानाध्यापक, नागेन्द्र कुमार मिश्र, सहायक अध्यापक सुषमा पाल,लाल जी राव, आराधना उपाध्याय द्वारा बिटिया का मुंह मीठा कराया गया व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। वहीं छात्रा के परिवार जनों का कहना है कि विद्यालय की मेहनत से यह सफलता मिली तथा अध्यापक एवं अध्यापिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।