परतावल। नगर पंचायत परतावल के ईओ कनुप्रिया शाही के निर्देश पर शुक्रवार को नगर में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पंचायत कर्मियों से एक दुकानदार का विवाद हो गया। दुकानदार का कहना है कि नगर कर्मियों द्धारा दो हजार रूपये की मांग की जा रही थी। मना करने पर दस हजार रूपये का चालान काटने की धमकी दी जा रही थी। देखते ही देखते विवाद गहरा गया और पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंची अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही व चौकी प्रभारी ने मामला शांत कराया।
शुक्रवार को नगर पंचायत परतावल में ईओ कनुप्रिया शाही के निर्देश पर नगर कर्मियो द्धारा पालिथीन के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा था। कर्मियों द्धारा दो ठेला विक्रेताओं की जांच की गई जहां बिना चालान किए ही कर्मचारी आगे बढ़ गए। जैसे ही वह तीसरी दुकान पर पहुंचे की एक फल व्यवसाई के साथ उनका विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद गहरा गया और जमकर हंगामा शुरू हो गया। दुकानदार ओमप्रकाश चीख चीखकर नगर कर्मियों पर पैसा मांगने का आरोप लगाता रहा। शोर शराबा सुनकर मुख्य चौराहे पर ही सैकड़ो लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलते ही परतावल चौकी प्रभारी राजीव तिवारी दल बल के साथ पहुंच गए और भीड़ हटाने में जुट गए। नगर कर्मियों ने इसकी सूचना ईओ को दी। मौके पर ईओ के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।
ईओ कनुप्रिया शाही ने बताया कि रूपये मांगने का आरोप बेबुनियाद है। फल व्यापारी के पास ज्यादा मात्रा में पालिथीन बरामद किया गया। जिसपर 500 रूपये का चालान काटा गया है। आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों द्धारा अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान कोई भी सक्षम अधिकारी या कर्मचारी मौजूद नहीं था।