गोरखपुर।दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार शाम 3:00 बजे अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुचने पर, मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर के सहजनवा नगर पंचायत की बाग पिपरा में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण , 64 करोड़ 8 लाख की लागत से सहजनवा में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण हो रहा हैं. इसके अलावा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेल बाईपास रोड का किया निरीक्षण डीआईजी कमिश्नर डीएम एसएसपी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर सिटी मजिस्ट्रेट एसपी दक्षिणी सहित अन्य अधिकारीगण सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहा।
सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन और निरीक्षण कार्यक्रम की सूचना के बाद बुधवार की देर रात तक जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। एडीएम प्रशासन, कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, उप श्रम आयुक्त अमित कुमार मिश्रा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सहजनवा के मुरारी इंटर कॉलेज में बने हेलीपैड स्थल समेत निर्माण स्थल का जाएजा लिया। 64.08 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हो रहा अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य सितंबर 22 तक पूर्ण करना है। अब तक 38 फीसदी निर्माणकार्य पूर्ण हुआ।
ओपेन एयर थियेटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं सीएम योगी
वन विभाग द्वारा गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित ओपेन एयर थियेटर (मुक्ताकाशी मंच) पर बृहस्पतिवार की शाम 6 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की संभावना है। पृथ्वी दिवस सप्ताह समारोह के अंतर्गत इस मंच से प्रख्यात पर्यावरणविद् माइक हरिगोविंद पाण्डेय की फिल्मों का प्रदर्शन होगा। पेटिंग प्रतियोगिता के बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा।