महराजगंज।महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल में वैश्य पार्टी के विस्तार के लिए बैठक आयोजित की गई।जिसमें पार्टी की मजबूती एंव विधानसभा 2027 के मद्देनजर जिसमे ब्लाक एंव विधानसभा कार्यकरणी विस्तार हेतु विस्तृत चर्चा की गई। एंव बूथ स्तर तथा सेक्टर स्तर पर मजबूती के लिए सक्रिय लोगों को जिम्मेदारी भी दी गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सीपी गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के लोंगो में पार्टी को लेकर इतना उत्साह एंव उमंग है।जिसकी परिकल्पना नही की जा सकती हैं। वैश्य समाज के लोंगो के दिलों में अब वैश्य पार्टी का महत्व बढ़ता जा रहा हैं। जैसा कि लोगों का कहना है कि वैश्य पार्टी से ही वैश्य समाज का उद्धार सम्भव है। साथ ही कप्तानगंज ब्लाक के बोदरवार में पार्टी के विस्तार के ब्लाक अध्यक्ष शम्भू गुप्ता के नेतृत्व बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी की मजबूती पर चर्चा की गई। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए.के. जायसवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के के अग्रहरि, प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, शम्भू मोदनवाल,डॉ अनिरुद्ध गुप्ता, ब्लाक अध्यक्ष संजय जायसवाल,विनोद जायसवाल,बलराम मद्वेशिया, शीत जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।