चॅरिटी कमिशनर मुंबई और राज्य स्तरीय विशेष चिकित्सा सहायता डेस्क, उप मुख्यमंत्री (गृह/कानून एवं न्याय) कार्यालय मंत्रालय मुंबई के समन्वय से, महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ ने नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को 1 सितंबर से 31अक्टूबर 2024तक “सामुदायिक आरोग्य शिविर” आयोजित करने का निर्देश दिया है। इस सामाजिक आरोग्य शिविर में मरीजों की स्क्रीनिंग, रक्त जांच एवं ईसीजी निःशुल्क की जाएगी। महात्मा फुले योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी साथ ही, यदि बीमारी का निदान किया जाता है, तो रोगियों का इलाज विभिन्न सरकारी योजनाओं, धर्मार्थ अस्पतालों, सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के माध्यम से किया जाएगा।तदनुसार,नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज ने 2 सितंबर 2024 को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक ” गास डोंगरी आदिवासी पाड़ा” में मुफ्त सामुदायिक स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला की शुरुवात की, जिसमें 96 रोगियों की जांच की गई और उन्हें आयुर्वेदिक दवाएं देकर उनका, रक्त परीक्षण और ईसीजी किया गया।संस्था के कार्यकारिणी बोर्ड द्वारा पालघर जिले के 30 आदिवासी पाड़ा में”सामाजिक स्वास्थ्य शिविर” आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ नाशिक के पालघर जिला समन्वयक डॉ.सरिता पासी, स्वस्थ्यवृत्त विभाग के प्राध्यापक डॉ राहुल सोनकांबले , डॉ.निलेश तिवारी, डॉ.प्रियंका विश्वकर्मा, डॉ.मीनल जोशी आदि प्राध्यापक एवं महाविद्यालय के इंटर्न्स ने सफलतापूर्वक कार्य किया। शिविर की योजना हेतु सोपारा सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम जुनगरे इनका सहयोग प्राप्त हुआ lमहाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.ओमप्रकाश दुबे, ट्रस्टी डॉ.ऋजुता दुबे एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.हेमलता शेंडे इनके मार्गदर्शन में सभी कार्यक्रम संपन्न होंगे।